आसनसोल मरिनर्स की ओर से एक विशेष अभियान चलाया गया
आसनसोल। आसनसोल मरिनर्स की ओर से रविवार आसनसोल के काली पहाड़ी से लेकर बीएनआर मोड़ तक एक अभियान चलाया गया। इसके तहत शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण मोड़ पर संगठन के सदस्यों की ओर से वहां पर कर्तव्यरत ट्रैफिक पुलिस कर्मियों, सिविक वॉलिंटियर तथा रिक्शा वाले, ठेले वाले और अन्य मेहनतकश लोगों को गर्मी से बचाव के कुछ सामग्रियां उपलब्ध कराई गईं। इसमें पानी की बोतल, ग्लूकोस पाउडर और टावल शामिल था। इस बारे में आसनसोल मरीनर्स से जुड़े सुजीत बनर्जी ने कहा कि आसनसोल मरीनर्स मोहन बागान फैन क्लब है। इस संगठन के सदस्यों में से कोई नौकरी पेशा है तो कोई छात्र या कोई अन्य कार्य करता है। सभी अपने व्यस्त समय से कुछ समय निकालकर रविवार के दिन इस तरह के कार्यक्रम करते हैं। उन्होंने कहा कि बीते साल भी इस तरह का कार्यक्रम किया गया था। बीते लंबे समय से आसनसोल मरीनर्स की ओर से इस तरह का कार्यक्रम किया जाता रहता है। उन्होंने बताया कि आज के इस अभियान की शुरुआत आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके से हुई। फिर ऊषाग्राम, राहा लेन, कारपोरेशन मोड़, बाजार इलाके में अभियान चलाने के बाद हाटन रोड के रास्ते बीएनआर तक इनका अभियान चला। उन्होंने बताया कि कुल 75 व्यक्तियों को यह सामग्रियां उपलब्ध कराई गई।