भारती भवन की कार्यकारिणी समिति के चुनाव को लेकर मौजूदा कमेटी के साथ-साथ विपक्षी पैनल के बीच शुरू हुआ गिले-शिकवे
बर्नपुर । आगामी 19 मई को होने वाले भारती भवन की कार्यकारिणी समिति के चुनाव को लेकर मौजूदा कमेटी के साथ-साथ विपक्षी पैनल के बीच भी गिले-शिकवे शुरू हो गए हैं। इस पर विपक्षी पैनल के सदस्यों ने एक बैठक और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ रहे आलोक कुमार दास ने मौजूदा कमेटी पैनल पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मौजूदा महासचिव सलिल मजूमदार और उनके पैनल पर चुनाव नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। सलिल मजूमदार के पैनल का नामांकन रद्द करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने भारती भवन का विकास नहीं होने, विपक्षी पैनल के सदस्यों को धमकियां देने समेत कई गंभीर आरोप लगाए। उनके साथ सांस्कृतिक पद के आवेदक सुब्रत कुआर, खेल पद के आवेदक उत्तम कुमार मजूमदार और पुस्तकालय सचिव के आवेदक चंद्रशेखर दास मौजूद थे। श्री दास ने कहा कि वर्ष 2023- 25 की कार्यकारिणी समिति का चुनाव पर महासचिव के पद के लिये उम्मीद्वार हुये है।