सीआईएसएफ ने दो टन अवैध कोयला सहित 12 साइकिल किया जब्त
कुल्टी । कुल्टी थाना अन्तर्गत ईसीएल के सीआईएसएफ ने छापामारी कर 12 साइकिल व 2 टन कोयला जब्त किया है। कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर न्यू रोड में इस बार अवैध कोयले की चोरी पर लगाम लगाने में सीआईएसएफ सक्रिय नजर आयी है। अवैध 2 टन कोयला सहित 12 साइकिल बरामद किए गए। सूत्रों ने बताया कि कोयले को कुल्टी थाने
के नियामतपुर फाड़ी की पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस छापामारी के दौरान एक भी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। कोयला के अवैध धंधा से जुड़े कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।