मां घाघरबुरी मंदिर प्रागंण में निर्माण किया गया भव्य पानी का टंकी, मेयर ने किया उदघाटन
आसनसोल । रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी की ओर से मां घाघरबुरी मंदिर प्रागंण में एक भव्य पानी टंकी का निर्माण किया गया। इस पानी टंकी का उदघाटन निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने शिलापट का अनावरण कर किया। इस कार्यक्रम में उपमेयर वशीमुल हक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी एवं आईसी आसनसोल दक्षिण थाना के कौशिक कुंडु, समाजसेवी सतीश सेठ, अविनाश उपाध्याय, हरिनारायण अग्रवाल, गौरी शंकर अग्रवाल, सचिन राय, सतपाल सिंह कीर (पिंकी), जगदीश बागरी, अरविंद साव, आशीष भगत, मयंक लाडसारिया एवं कनकधारा के महिला सदस्य उपस्थित थी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब के अध्यक्ष बिबेक वर्णवाल, सचिव अजय मखारिया, कोषाध्यक्ष अनुप केड़िया, आईपीपी विवेक खेतान, जिगनेश पटेल, सन्नी सेठ, सतीश आरोड़ा, अशीष चौहान, रोहित क्याल, श्रवण गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, अंकित खेतान, विशाल जालान, तनुज अग्रवाल आदि सदस्यों का योगदान रहा। मौके पर बिधान उपाध्याय ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी वर्ष भर कुछ न कुछ सामाजिक कार्य करता है। मां घाघरबुरी मंदिर परिसर में पानी टंकी लगाकर बहुत बड़े पुण्य का कार्य किया। यहां प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है। उनके लिए पानी की टंकी लगाना सराहनीय पहल है।