बर्नपुर में लगाया गया स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर
बर्नपुर । बर्नपुर के मस्जिद रोड स्थित तृणमूल कांग्रेस भवन में आसनसोल दक्षिण टाउन तृणमूल कांग्रेस की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शार्प साईट नामक आंखो के निजी अस्पताल के तत्वावधान मे आंखो की जांच की गई वहीं स्टर्लिंग अस्पताल की तरफ से लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई । इस मौके
पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की। अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी
चाहती हैं कि सभी स्वस्थ रहें। इसी के मद्देनजर टीएमसी कि तरफ भी लोगों के स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए कोशिशें की जा रहीं हैं। उन्होंने आसनसोल नगर निगम की तरफ से इस शिविर के आयोजन के लिए
आयोजको को धन्यवाद दिया । चेयरमैन ने कहा कि आज डेढ़ सौ लोगों के स्वास्थ्य और चार सौ लोगों के आंखो की जांच की गई। इस मौके पर तृणमूल नेता प्रबोध राय, बबिता दास, पूर्णेन्दु चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।