जल सेवा केयर क्लब वेलफेयर ट्रस्ट ने राहगीरों के बीच ठंडा शरबत किया वितरण
आसनसोल। उमस भरी गर्मी में जल सेवा केयर क्लब वेलफेयर ट्रस्ट ने राहगीरों को राहत दिलाने के लिए जो बीड़ा उठाया है। उसी को कार्यान्वित करते हुए रविवार को आसनसोल के उषाग्राम मोड़ पर हजारों लोगों को शीतल पेयजल एवं मीठा ठंडा शरबत वितरण किया गया। मौके पर संस्था के सचिव प्रदीप महतो ने कहा कि जल ही जीवन है, जल के बिना हमे एक कदम भी चलना मुस्किल है। आप बिना खाए कुछ दिनों तक जिंदा रह भी सकते है मगर जल के बिना एक दिन भी जीना मुमकिन नहीं है। भीषण गर्मी को देखते हुए यह सेवा लगातार करने की कोशिश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहगीरों के साथ बस, ऑटो, टोटो, निजी वाहनों के चालक सहित वाहनों में सवार यात्रियों को जल और शरबत सेवा दी जा रही है। वहीं मौके पर पड़े ग्लास को झारू मारकर जगह को सफाई किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक प्रभात महतो, बिपास दास, अरुण मुखर्जी, गौतम पासवान, उमा भुइयां, राज कुमार चटर्जी , गौतम पासवान, हरिभान सिंह, अजय पासवान सहित आस पास के दर्जनों लोग उपस्थित थे।