भांगड़। मंगलवार दोपहर अचानक तेज आवाज से पूरा गांव सहम गया। इस घटना में तृणमूल और आईएसएफ ने एक-दूसरे पर उंगली उठानी शुरू कर दी है। यह घटना काशीपुर थाना क्षेत्र के चलताबेरिया इलाके में हुई। काशीपुर थाना का व्यापक पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हालांकि, विस्फोट का स्रोत अभी भी पुलिस के लिए स्पष्ट नहीं है। रोशना बीबी नाम की महिला घायल हो गई। जिस घर में विस्फोट हुआ वह तृणमूल नेता सरीफुल मोल्लाह का बताया जा रहा है। आईएसएफ ने आरोप लगाया कि बम जमा किए गए थे। स्थानीय आईएसएफ नेताओं ने दावा किया कि यह दुर्घटना उस बम के फटने से हुआ। दूसरी ओर, तृणमूल के प्रतिवाद ने आईएसएफ पर बमबारी की। एक स्थानीय महिला ने बताया कि रोशना घर के सामने बैठी थी। उसी समय विस्फोट की चपेट में आने से महिला घायल हो गई। बीते कुछ दिनों से राज्य में सिलसिलेवार धमाकों का सिलसिला जारी है। वहीं विपक्ष ने उन घटनाओं में सत्तापक्ष पर उंगली उठाई है। विपक्षी नेताओं का दावा है कि पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल बम जमा कर रही है। बीजेपी ने उन सभी घटनाओं की एनआईए जांच की भी मांग की है। इस बीच खबर पाकर तृणमूल नेता अरबुल इस्लाम मौके पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि घायल महिला का शरीर 70 फीसदी जल चुका है। उसका इलाज किया जा रहा है। अरबुल ने दावा किया कि घायल महिला पर बार-बार आईएसएफ कराने का दबाव बनाया गया। लेकिन महिला तृणमूल नहीं छोड़ना चाहती थी। उन्होंने कहा, ‘हम खबर सुनकर दौड़े आए। हम चाहते हैं कि इस घटना में शामिल लोगों को सजा मिले।