आर्थिक समस्या और घर की पूरी जिम्मेदारियों को उठाते हुए नेहा उच्च माध्यमिक की परीक्षा में स्कूल टॉपर बनी
अंडाल। है जुनून, जज्बा, हिम्मत और दृढ़ संकल्प तो दुविधा की बेड़ियों को काटा जा सकता है। इस कथनी को सही साबित कर दिखाया है नेहा साव ने। आर्थिक समस्या और घर की पूरी जिम्मेदारियों को उठाते हुए अथक परिश्रम से उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया । अंडाल में इस बार उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा। मनोज प्रसाद साव की पुत्री नेहा साव जो कि वर्कशॉप कॉलोनी अंडाल की निवासी है। तथा अंडाल महावीर हाई स्कूल की छात्रा है, इस बार उच्च माध्यमिक परीक्षा में 436 नंबर पाकर अपने विद्यालय में सबसे अधिक नंबर पाने वाली छात्रा बनी नेहा साव ने बिना किसी ट्यूशन की सिर्फ अपने प्रयास से इस मुकाम को हासिल किया है। जो कि काफी सराहनीय है। गृह कार्य की संपूर्ण जिम्मेदारियां को निभाते हुए पढ़ाई में अच्छे नंबर को प्राप्त की। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि बाधाओं के रहते हुए भी सफलता को हासिल किया जा सकता है। हम लोग उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।