आवाज संगठन की ओर से सोमवार जिला अधिकारी को सौंपा जाएगा ज्ञापन
आसनसोल। आवाज संगठन की ओर से सोमवार पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उक्त बात की जानकारी पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ. अरुण पांडेय ने पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सिविल सर्विस परीक्षा से हिंदी, उर्दू और संथाली भाषा को हटाने के विरोध में सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने सरकार के इस फैसले को वापस लेने की मांग की और इसी मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए सोमवार आवाज और तीनों के साथ मिलकर पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उनका कहना है कि यह सिर्फ हिंदी, उर्दू और संथाली भाषा की बात नहीं है। सरकार के इस फैसले से बांग्ला भाषी विद्यार्थियों को भी परेशानी होगी। उन्होंने बताया कि आज बंगाल मध्यम वर्ग या उच्च मध्यम वर्ग अपने संतानों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाता है। ऐसे में इन परिवारों के बच्चों के लिए भी यूपीएससी में बांग्ला में उत्तीर्ण होना असंभव जैसा हो जाएगा। इस वजह से सरकार के इस फैसले का बुरा असर बांग्ला भाषा विद्यार्थियों पर भी पड़ेगा। इसीलिए उन्होंने इस आंदोलन में बांग्ला भाषियों को भी सम्मिलित होने का आह्वान किया और कहा कि सोमवार इसी मुद्दे पर पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।