सुधा हेल्थ केयर ने लगाया रक्तदान शिविर, 40 यूनिट हुआ रक्त संग्रह
आसनसोल । आसनसोल के बीएनआर मोड़ स्थित सुधा हेल्थ केयर में सोमवार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी एस अरुण प्रसाद ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।उन्होंने सुधा हेल्थ केयर को इस तरह के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में जिला ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाती है। इस तरह के आयोजनों से उस कमी को पूरा किया जा सकता है। जिनको रक्त की जरूरत है ऐसे रोगियों को मदद पहुंचाई जा सकती है। उन्होंने अन्य संगठनों और एनजीओ से भी आगे आकर रक्तदान करने की अपील की। वहीं उन्होंने कहा कि यह प्रमाणित हो चुका है कि समय-समय पर रक्तदान करने से लोगों का स्वास्थ्य सही रहता है। यह लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है। वहीं सुधा हेल्थ केयर के पार्टनर भास्कर गोराई ने कहा के उनके संस्था की तरफ से यह रक्तदान का दूसरा वर्ष है। उन्होंने कहा कि अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए बीते वर्ष की तरह इस साल भी गर्मी के मौसम में ही इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गर्मी के मौसम में रक्त की भारी कमी हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
इस दौरान आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, बाबी गोराई, बंदना माजी, मीठु मुखर्जी, अंबिका मुखर्जी सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।