प्राइवेट टैक्सी स्टैंड की ओर से राहगीरों के बीच शरबत वितरण
आसनसोल । आसनसोल स्टेशन के पास प्राइवेट टैक्सी स्टैंड की ओर से राहगीरों के बीच शरबत वितरण किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर तृणमूल कांग्रेस जिला सचिव चंकी सिंह पहुंचे। प्राइवेट टैक्सी स्टैंड के कार चालकों ने चंकी सिंह का भव्य स्वागत किया। वही चंकी सिंह के हाथों राहगीरों के बीच शरबत वितरण किया गया। इस मौके पर चंकी सिंह ने कहा कि शिल्पांचल में पर रहे भीषण गर्मी को देखते हुए विभिन्न संस्थाओं की ओर से प्रत्येक दिन हर मोड़ चौराहे पर ठंडा शरबत, ठंडा पानी वितरण किया जा रहा है। उसी क्रम में रविवार को आसनसोल स्टेशन के पास प्राइवेट टैक्सी कार चालकों ने भी राहगीरों को थोड़ी ठंडक पहुंचाने के लिए सराहनीय कार्य किया। मौके पर हजारों राहगीरों के बीच शरबत वितरण किया गया।