दो गुटों में हुई मारपीट की रिपोर्ट लेने थाना पहुंचे कृष्णा प्रसाद
आसनसोल । आसनसोल के हाटन रोड स्थित मास्टर पाड़ा मंदिर के पास रविवार की रात दो गुटों में विवाद के बाद जमकर मारपीट की घटना से इलाके में तनाव का माहौल बन गया था। पुलिस को हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इसे लेकर सोमवार आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद आसनसोल दक्षिण थाना के आइसी कौशिक कुंडू से मिलकर स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आईसी कौशिक कुंडू से अनुरोध किया कि किसी भी तरह से मामले को बिगड़ने न दिया जाए और कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखी जाए। आईसी से मिलने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कृष्णा प्रसाद ने कहा कि रविवार की रात हाटन रोड मास्टर पाड़ा स्थित मंदिर के पास एक क्लब निर्माण को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसके अलावा पार्किंग को लेकर कुछ समस्याएं आई थी। स्थानीय मंदिर कमेटी के लोगों ने भी उनसे मुलाकात करने के लिए समय लिया है। उन्होंने कहा कि उसी मुद्दे को लेकर वह थाना प्रभारी से मिले। मामला काफी बढ़ गया था, पुलिस को रैफ उतारना पड़ा था। उन्होंने कहा कि इसी मुद्दे पर वह थाना प्रभारी से मिलने आए हैं और उनसे अनुरोध किया कि इस मामले को तुरंत नियंत्रित किया जाए। कानून व्यवस्था की स्थिति को बहाल किया जाए।
ताकि मामला बिगड़ने न पाए। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि थाना प्रभारी से मुलाकात कर वह संतुष्ट हैं। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि वह भी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं अगर भविष्य में फिर से आंदोलन करने की आवश्यकता पड़ी तो वह जरूर आंदोलन करेंगे। सवाल मंदिर को लेकर है। मंदिर को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए।