एक भी हॉकरों को पकड़ने पर दिया जाएगा धरना और किया जाएगा जेल भरो आंदोलन – राजू अहलूवालिया
आसनसोल। आईएनटीटीयूसी से संबंध ईस्टर्न रेलवे हॉकर यूनियन के बैनर तले बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में जीआरपी प्रभारी तुहिन विश्वास से मिलने पहुंचे। जीआरपी आईसी तुहिन विश्वास से काफी देर तक बातचीत होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजू अहलूवालिया ने कहा कि बीते 3 माह से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर हॉकरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा। उन्होंने कहा कि आरपीएफ के जवान हॉकरों को पकड़ कर मारपीट करके आनब सनाब फाइन लेकर हॉकरों पर मामला करते है। राजू अहलूवालिया ने कहा कि केंद्र सरकार भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अब एक भी हॉकर को पकड़ा गया तो जेल भरो अभियान चलाया जाएगा। आरपीएफ की निगरानी करने वाले को सीसीटीवी फुटेज से देखकर मामला करना होगा। सीसीटीवी के माध्यम से हॉकरों के बदहाली स्थिति को देखकर जीआरपी आईसी से मिला। मौके पर यूनियन के महासचिव गोपाल लाल, उपाध्यक्ष मो. जाहिद, प्रदीप गिरी, मो. साबिर सहित अन्य मौजूद थे।