सामाजिक संस्था हमारा संकल्प के 17वें शिक्षा केंद्र का उदघाटन
बर्नपुर । शनिवार को नकरासोता में सामाजिक संस्था हमारा संकल्प के 17वें शिक्षा केंद्र का विधिवत उदघाटन किया गया। इस शिक्षा केंद्र की शुरूआत करने में स्थानीय पार्षद अमूप माजी के साथ स्थानीय रवींद्र भट्टाचार्य सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सामाजिक संस्था हमारा संकल्प द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान को लेकर जारी शिक्षा में सहयोग अभियान में अब स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिलने लगा है। इस दौरान संस्था के संस्थापक अजय कुमार सिंह ने फीता काटकर शिक्षा केंद्र का विधिवत उदघाटन किया। इसके साथ उन्होंने केंद्र में पहुंचे बच्चों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में शिक्षिका बरनाली मूर्मू, मनोज प्रसाद, बिक्रम पासवान, उमेश प्रसाद, प्रियंका बाउरी सहित संयुक्त सचिव अजय वर्मा, सीता प्रसाद, बजंती रजक, बंदना माजी सहित अन्य मौजूद थे।