युवा तृणमूल नेता की पिटाई, केंद्रीय सुरक्षा बल पर लगा पिटाई का आरोप, तनाव
रानीगंज । रानीगंज ब्लॉक में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में चल रही थी। तभी युवा तृणमूल नेता सौमित्र बनर्जी पर मतगणना केन्द्र में मतदानकर्मियों और विपक्षी पार्टी के समर्थकों की पिटाई करने का आरोप लगा। इससे वहां तनाव फैल गया। मौके पर मौजूद मौजूद केन्द्रीय सुरक्षा बलों ने सौमित्र बनर्जी की पिटाई कर दी। जिससे मामला और गंभीर हो गया। वहीं पिटाई से सौमित्र बनर्जी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आसनसोल नगर निगम के उपमेयर सह आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक ने आरोप लगाया कि केन्द्रीय बलों ने युवा नेता को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। वहीं दुसरी तरफ से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने आरोप लगाए की तृणमूल के गुंडे मतगणना के बाद काउंटिंग में झमेला कर पोलिग ऑफिसर के साथ मारपीट की। केन्द्रीय बल के जवान ने तृणमूल के गुंडे को सही सबक सिखाया।