स्वामी जयानंद जी महाराज का आसनसोल में किया गया भव्य स्वागत
आसनसोल । रामकिशन मिशन के बेलूर मठ से संबंधित राहरा आश्रम के स्वामी जयानंद जी महाराज बुधवार को किसी विशेष कार्य के लिए आसनसोल में आए थे। निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने अपने आवासीय कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया। उसके बाद वह आसनसोल के जीटी रोड स्थित बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास हनुमान मंदिर पहुंचे। हनुमान मंदिर में महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा उनका भव्य स्वागत किए। वहीं स्वामी जयानंद जी महाराज मंदिर में विराजमान सभी देवताओं का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस संबंध में अरुण शर्मा ने बताया कि स्वामी दयानंद जी महाराज किसी विशेष कार्य के लिए आसनसोल पहुंचे थे। आसनसोल महावीर स्थान मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना कर देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया। उन्हें महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस संबंध में अरुण शर्मा ने बताया कि राहरा आश्रम में जयानंद जी महाराज उन्हें मां शारदा का एक तस्वीर देखकर उनको सम्मानित किया। अरुण शर्मा ने बताया कि वह और अमरननाथ चटर्जी बीते कुछ वर्षों पहले राहरा आश्रम पहुंचे थे। वहां अनाथ बच्चों, सिलाई सीखने वाली एवं बढ़ई का काम सीखने वालों बढ़ई के बीच 1100 कंबल प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि अमरनाथ चटर्जी और उन्हें फिर राहरा आश्रम में आने के आमंत्रण किया।