चोरी हुए 22 रेल पोल बरामद, बड़ी सफलता
कुल्टी । कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। मेसर्स सुदेशना एंटरप्राइज कंपनी की ओर से 3 जुलाई को लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी। पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत बोर्ड की 33 केवी लाइन रेल पोल चोरी की जांच चौरंगी पुलिस फाड़ी को दी गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, 24 जून को कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी क्षेत्र के डेंडुआ, कल्याणेश्वरी रोड पर मैथन एलॉयज फैक्ट्री से सटे इलाके से 22 रेल पोल की चोरी हो गई थी। 13.75 मीट्रिक टन वजन वाले 22 रेल पोल को ट्रक द्वारा ले जाया गया था। इसके बाद चौरंगी फाड़ी की पुलिस ने घटना की जांच की, चौरंगी फाड़ी की पुलिस और कुल्टी थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से 13 जुलाई को ऑपरेशन चलाया और रविवार को लगभग सभी रेलवे पोल को बिहार के सीतामढी के डुमरा थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। शिकायतकर्ता नंदगोपाल गुप्ता ने अपने चोरी हुए रेलवे पोल बरामद करने के लिए पुलिस की सराहना की।