आसनसोल के बीबी कॉलेज मनाया अपना 79वां स्थापना दिवस
आसनसोल । आसनसोल के बीबी कॉलेज का 79वां स्थापना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथान झंडोतोलन किया गया। उसके बाद केक काटा गया। मौके पर अतिथियों को सम्मानित किया गया। वहीं कॉलेज के स्थापना दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर 79 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। बीबी कॉलेज का 79वां स्थापना दिवस था। मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.अमिताभ बासु ने कहा कि आज ही के दिन 1944 में बीबी कॉलेज की स्थापना हुई थी। इस मौके पर एक रक्तदान शिविर और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में समाजसेवी सह व्यवसायी एच एन मिश्रा सहित समाज के विशिष्ट हस्तियां तथा कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी भी उपस्थित थे। सभी के सहयोग से इस कार्यक्रम को आयोजन किया गया। उन्होंने आशा प्रकट की कि भविष्य में भी बीबी कॉलेज न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक कार्यों में भी इसी तरह से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता रहेगा। मौके पर अतिन चौधरी, जगदीश बागड़ी, पवन गुटगुटिया, अधिवक्ता प्रमोद सिंह, कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. परिमल घोष सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।