धर्मतल्ला में 21 जुलाई को होने वाली शहीद सभा को सफल बनाने के लिए काजोरा में तृणमूल कांग्रेस की रैली व सभा
अंडाल । अंडाल ब्लॉक के कजोडा मेला मैदान में तृणमूल कांग्रेस ने 21 जुलाई को कोलकात्ता धर्मतल्ला में होने वाली शहीद सभा को सफल बनाने के लिए एक रैली निकाली जो काजोरा मेला मैदान से शुरू होकर काजोरा का परिक्रमण करते हुए और धर्मतला चलो का नारे के साथ रैली कजोडा कालागुनी मंदीर मे पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई। इस सभा के दौरान रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी, जिला परिषद के सदस्य विष्णुदेव नोनिया, मलय चक्रवर्ती, कौशल सिंह, मनोज नोनिया, जवाहर नोनिया, उमेश कोड़ा और प्रदीप पोद्दार तथा काजोडा अंचल के सभी बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे।