अंतिम सोमवारी तक लगातार बाबा नगरी में विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद का चलेगा सहायता सेवा शिविर
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसाई सह धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से एवं श्री काशी विश्वनाथ समिति के साथ मिलकर देवघर के बाबा धाम जाने वाले कावरियों की सेवा के लिए नि:शुल्क सेवा शिविर लगाया गया है। इस संदर्भ में कृष्णा प्रसाद ने बताया कि बडे़ पैमाने पर सेवा शिविर लगाया गया है। बिहार के बाका जिला के गोरियारी नदी से 2 किलोमीटर आगे हर कट्टा में 24 घंटे कांवरियों की सेवा चल रही है। शिविर सावन की अंतिम सोमवारी तक चलेगा। सेवा शिविर में श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था है। इसमें स्नान, शौचालय आदि की व्यवस्था है। बाबाधाम जाने वाले कावरियों के लिए 24 घटे सेवा शिविर लंगर चलता रहेगा। इसमें भोग, खीर, पुरी, हलवा, शरबत, फल, गर्म पानी, दवाएं आदि उपलब्ध है। साथ ही कावरियों के मनोरंजन के लिए रोजाना भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है।