डीएसपी में चोरी के दौरान 8 घंटे तक फंसा रहा चोर
दुर्गापुर । दुर्गापुर स्टील प्लांट में चोरी करने के दौरान एक चोर की गर्दन फंस गई और वह पकड़ा गया। करीब आठ घंटे तक चोर लोहे के दरवाजे में फंसा रहा। मंगलवार सुबह जब ड्यूटी पर डीएसपी कर्मचारी पहुंचे तो स्टोर के गेट पर फंसे हुए अनजान व्यक्ति को देखकर शोर मचाया। करीब जाकर देखा तो वह जिंदा था और वह चिल्ला रहा था। कर्मचारियों को समझ में आ गया कि यह चोर है जो चोरी करने आया लेकिन भागते समय उसकी गर्दन फंस गई। सीआइएसएफ को खबर दी गई। किसी तरह उसको नीचे उतारा गया। पहले उसका प्राथमिक उपचार कराने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि स्टोर में देर रात करीब 2 बजे चोर घुसा था। स्टोर का गेट लोहे की जाली का होने की वजह से वह ऊपरी हिस्सा किसी तरह अंदर की तरफ अंदर तो घुस गया। लेकिन बाहर निकलते समय गर्दन बाहर नहीं निकाल सका और वह फंस गया। वह रातभर चीखता रहा, कोशिश करता रहा, लेकिन वह बाहर नहीं निकल सका। सुबह जनरल शिफ्ट के कर्मचारी स्टोर में दाखिल हुए तो घटना की जानकारी हुई। पकड़े गए चोर का नाम अलताब बताया जा रहा है। वह दुर्गापुर मेन गेट 3 राजानगर का रहने वाला है। इस पूरे मामले पर प्लांट की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है कर्मचारियों का कहना है कि चोर की गर्दन फंसने की वजह से वह पकड़ा गया। अन्यथा किसी को भनक तक नहीं लगती और स्टोर का सामान चोरी हो जाता। प्लांट के अंदर चोर घुस रहे हैं और सीआइएसएफ पकड़ नहीं पा रही है। बता दें कि पिछले दिनों इस्को स्टील प्लांट में भी चोरी के आरोप लगते हैं।