सिमुलतला स्टेशन पर चार मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव
आसनसोल । श्रावणी मेला एक पावन तीर्थोत्सव है, जो दूर-दूर से आने वाले अनगिनत भक्तों को आकर्षित करती है। श्रावण के पवित्र महीने के दौरान आयोजित होने वाला यह भव्य मेला भगवान शिव को पूजा अर्पित करने के लिए होता है। इस पवित्र अवसर के महत्व को ध्यान में रखते हुए और भक्तों की आसानीपूर्वक आवाजाही की सुविधा के लिए रेलवे ने चार मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों जैसे 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल, 03243/03244 जसीडीह-दानापुर-जसीडीह, 03697/03698 जसीडीह-गया-जसीडीह और 03687/03688 जसीडीह-गया-जसडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों को तत्काल प्रभाव से आसनसोल मंडल के सिमुलतला स्टेशन पर दो (02) मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। • 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन क्रमशः 19:00 बजे और 06:05 बजे सिमुलतला पहुंचेगी। • 03243/03244 जसीडीह-दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन क्रमशः 14:49 बजे और 12:20 बजे सिमुलतला पहुंचेगी। • 03697/03698 जसीडीह-गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन क्रमशः 08:04 बजे और 05:00 बजे सिमुलतला पहुंचेगी। • 03687/03688 जसीडीह-गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन क्रमशः 11:24 बजे और 09:00 बजे सिमुलतला पहुंचेगी।