आसनसोल बाजार की स्थिति दयनीय, मंत्री को दिया गया ज्ञापन

आसनसोल बाजार की स्थिति दयनीय, मंत्री को दिया गया दुर्गापुर । पश्चिम बंगाल सरकार के उद्योग , वाणिज्य और उद्यम और महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री शशि पांजा को दुर्गापुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आसनसोल चेंबर ऑफ कामर्स के सचिव शंभूनाथ झा में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शंभूनाथ झा ने आसनसोल बाजार के दयनीय स्थिति के बारे में जानकारी दी है। शिल्पांचल के आसनसोल क्षेत्र में कोई भी बड़ा उद्योग न लगने के कारण यहां के बाजार की स्थिति बहुत ही दयनीय है। बहुत सारे बड़े बड़े शोरूम आसनसोल में बन्द हो रहें हैं। यहां दो दो मॉल है जिनकी अवस्था अच्छी नहीं है। सभी मल्टीप्लेक्स बन्द हो गये हैं और ना जाने क्या क्या बन्द होने जा रहा है, जो चिन्ता का विषय है। उन्होंने आसनसोल के विकास के लिए अपना कुछ राय है – किसी बड़े उद्योग को आसनसोल में स्थापित किया जाय। उद्योग या बड़े शोरूम को कम से कम 3 से 5 साल तक प्रोत्साहन देने के लिए हर प्रकार के सरकारी करों में छुट का प्रवधान हो।आसनसोल का बाजार बहुत ही पुराना है, उसे व्यवस्थित करने की जरूरत है। आसनसोल में टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज( रेडीमेड गारमेंट्स) की बहुत बड़ी सम्भावना है। उस पर पहल होनी चाहिए। थोड़ी सी सरकारी मदद से आसनसोल को पुनर्जीवित किया जा सकता है। आशा है आप जल्द से जल्द हमारे एक डेलिगेशन टीम को आमंत्रित करने की कृपया करेंगें ।आसनसोल बाजार की स्थिति दयनीय, मंत्री को दिया गया।

















