सुधीर कुमार नीलकांतम का तबादला, नए सीपी बने सुनील कुमार चौधरी
कोलकाता । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सहित 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकांतम की जगह सुनील कुमार चौधरी को एडीपीसी का दायित्व दिया गया है जो कि फिलहाल सीआईडी में आईजीपी के पद पर हैं। वहीं एडीजी एवं आईजी सुधारात्मक सर्विसेज संजय सिंह को एडीजी सशास्त्र पुलिस के पद पर भेजा गया है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पूर्व आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा जो फिलहाल एडीजी एससीआरबी के पद से एडीजी एवं आईजी सुधारात्मक सेवाएं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुधीर कुमार नीलकंठम को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर से डब्ल्यूबीपीडी में डीआईजी रैंक के ओएसडी बनाया गया है।