निगम क्षेत्र के प्रमुख बस स्टैंड परिसर में स्तनपान कराने के लिए कमरे बनाने की अपील
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा पार्षद चेताली तिवारी ने आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए उन्होंने आसनसोल बस स्टैंड सहित और भी कुछ बस स्टैंड पर स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए अलग से कमरे बनाने का आग्रह किया है। अपने पत्र में चैताली तिवारी ने लिखा है कि आसनसोल, रानीगंज, बराकर, नियामतपुर, जमुरिया, बर्नपुर बस स्टैंड पर स्तनपान कराने के लिए कोई अलग से जगह नहीं है। इस वजह से ऐसे कई माताओं को अपने छोटे बच्चों के साथ बसों का इंतजार करते हुए देखा गया है जो अपने बच्चों को स्तनपान कराते हैं। लेकिन कोई अलग से जगह न होने के कारण व समय पर अपने बच्चों को स्तनपान नहीं करा पाते। जिससे बच्चों और माताओं दोनों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है। उन्होंने मेयर से आग्रह किया कि इन बस स्टैंड में स्तनपान के लिए अलग से कमरे बनाए जाएं। ताकि वहां यह माताएं बिना किसी संकोच के अपने बच्चों को स्तनपान करा सकें।