राहा लेन तृणमूल जिला कार्यालय परिसर में लगाया गया शीतल पेय जल का मशीन
आसनसोल । सार्वजनीन दुर्गापूजा महावीर अखाड़ा , महावीर स्थान, जी़.टी.रोड़, आसनसोल द्वारा राहालेन मोड़ स्थित पश्चिम वर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस कार्यालय के समीप एक शीतल पेय जल मशीन लगाया । इस मशीन का उदघाटन उपमेयर अभिजीत घटक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी , मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी एवं संस्था के अध्यक्ष सोमनाथ गोराई के द्वारा किया गया। सभी ने संस्था के कार्यो की सराहना की । अभिजीत घटक ने कहा कि सार्वजनीन दुर्गापूजा महावीर अखाड़ा सालभर समाजिक कार्यो में हमेशा सक्रिय रहती है। संस्था नित्य निरंतर धार्मिक अनुष्ठान तो करती है साथ ही समाजिक कार्यो में भी आगे रहती है । रक्तदान शिविर, कंबल वितरण, बच्चों को पठन-पाठक साम्रागी वितरण, प्रतिदिन संस्कार संस्था के सहयोग से भोजन वितरण, सेवा शिविर कैम्प इत्यादि कार्य करती है । सभी अतिथियों ने संस्था के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा इस जगह मशीन लगने से लोगों को बहुत फायदा मिलेगा । प्यासे को शीतल जल पीने को मिलेगा जो की बहुत पुण्य का काम है। संस्था इसी तरह आगे भी कार्य करते रहे है। हमलोग से जो भी सहयोग चाहियें हमेशा करते रहेगे।
सचिव अरविंद साव ने मंच साझा करते हुये सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी सदस्यों को दुप्पटा एवं पौधा देकर सम्मानित किया। सचिव ने और भी जगह मशीन लगाने की सुचना दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभापति सोमनाथ गोराई, सचिव अरविंद साव, कोषाध्यक्ष विवेक वर्णवाल, विनोद केडिया, मनोहर भाई पटेल, सतीश सेठ, हरिओम पाण्डेय, दीपक गुप्ता, तरूण भगत, दिलबाग सिंह, अरुण अग्रवाल, प्रदीप वर्णवाल, भुनेश भगत, सुरेन्द्र वर्णवाल, संतोष साव, विश्वजीत साहा, सुदीप अग्रवाल दीपक भगत, अंकित खेतान, आशीष भगत, वरूण साहा, शंकर भगत, मनीष गुप्ता, अमन माखारिया, आकाश गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।