मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा ने लगाया सावन मेला
बर्नपुर । बर्नपुर पुरानाहाट स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा की ओर से सावन मेला लगाया गया। सावन मेला का उदघाटन कोलकाता पीएफ आयुक्त अजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। वहीं सावन मेला में लगाए गए स्टाल का भी निरीक्षण किया। मेला कुल 22 स्टाल लगाए गए है, जिसमें हैंड क्राफ्ट, सामग्री, राखी, फ़ूड, गिफ्ट के स्टाल है। मौके पर बच्चों की फैंसी ड्रेस, लेडिस, चित्रांकन प्रतियोगिता भी हुए। प्रतियोगिता के साथ साथ पुरुस्कार वितरण भी किया गया। वहीं पीएफ आयुक्त अजय सिंह ने मारवाड़ी महिला समिति को नारी सशक्तिकरण करने के लिए भी धन्यवाद दिया। इस दौरान चेतना शाखा की सदस्या, पार्षद सोना गुप्ता, विवेक अग्रवाल, राजेश देवघरिया, मुनमुन राय, अजय कुमार वर्मा, अशोक अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, चेतना शाखा की और से स्वेता अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, अमिता अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, प्रीति मोदी सहित अन्य मौजूद थे।