फ्रेंडशिप डे पर इमोशन ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल । फ्रेंडशिप डे के अवसर पर आसनसोल के जीटी रोड के ट्रैफिक मोड़ स्थित आसनसोल नगर निगम के स्थाई रक्त केंद्र में इमोशन नामक संस्था की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर के आयोजन में बर्नपुर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन का सहयोग रहा। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य अर्क मंडल ने बताया कि यह इमोशन नामक संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का नौंवा साल है। हर साल की तरह इस साल भी रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर इसके आयोजन में सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि फ्रेंडशिप डे है और इसी दिन को यादगार बनाने के लिए उन्होंने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। ताकि रक्त के जरिए लोगों के बीच दोस्ती और प्रगाढ़ हो सके। इस रक्तदान शिविर में कुल 34 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में प्रबीर धर, बिलाल खान, मो: कमाल, अर्क मंडल और कई अन्य सदस्यों ने भाग लिया। जिला अस्पताल ब्लड बैंक की ओर से रिद्धिश रॉय एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।