हनुमान चालीसा पाठ पढ़ने से सभी प्रकार के कष्टों का होता है निवारण – अरुण शर्मा
आसनसोल । आसनसोल महावीर स्थान मंदिर में आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति की ओर से दो महीना व्यापी सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। बीते 3 जुलाई गुरु पूर्णिमा के दिन से पाठ शुरू हुआ जो आगामी 28 अगस्त तक चलेगा। बुधवार 9 तारीख को 37वां दिन पाठ संपन्न हुआ। 20 दिन बाकी है। अभी तक 1 लाख 59 हजार 991 पाठ हुआ। जिसमें पुरुषों से ज्यादा महिलाएं पाठ की है। अभी तक महिलाए 1 लाख 7 हजार 307 पाठ एवं पुरुषों ने 52 हजार 734 पाठ किए है। इस संबंध में महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि श्रवण दो माह का हुआ है। पहला मास शुद्ध एवं पुरुषोत्तम मास का श्रवण चल रहा है। इस श्रवण मास में विशेष महत्व यह है कि विष्णु भगवान चार महीना के लिए निद्रा में चले जाते है, जिसे चतुर मास कहते है। चार मास का दायित्व शंकर भगवान पर आता है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी शंकर भगवान ग्यारहवे रुद्र अवतार है। इस मास में रुद्राविषेक एवं हनुमान चालीसा पाठ का लाखो गुणा महत्व है। यह परंपरा वेदों में बताई गई है। हनुमान चालीसा पाठ पढ़ने से सभी प्रकार के कष्टों का निवारण हो जाता है। हनुमान चालीसा में लिखा है जो पढ़े हनुमान चालीसा हो सिद्ध सखी गौरीसा। इसका मतलब यह है कि कोई भी जाति या धर्म के लोग हनुमान चालीसा के पाठ करेंगे तो उनको हर तरह के सिद्धि प्राप्त होगी। यह बात भगवान शिव खुद साक्षी देकर कह रहे है। सभी भक्तो से अनुरोध है कि इस महीना हनुमान चालीसा के पाठ मंदिर में आकर रोजाना करें। किसी कारण वश मंदिर नहीं आ सकते है तो दुकान या घर में बैठकर भी इस पाठ को कर सकते है। साव लाख हनुमान चालीसा पाठ के कार्यक्रम में निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, जगदीश केडिया, नथमल शर्मा, विनोद केडिया, जगदीश शर्मा, मुन्ना शर्मा, कृष्णा प्रसाद, शंकर शर्मा, निर्मल बजाज, टुनटुन गाडिया, मुकेश शर्मा, आनंद पारीख, संदीप ड्रोलिया, उमंग केडिया, दयाशंकर अग्रवाल, सज्जन भूत, बाल मुकुंद मुकीम, पवन पंसारी, प्रेम गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता, विनय शर्मा, सुरेन जालान, पुनीत संतोरिया, लखेश्वर पांडेय, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर, अजय मखरिया, महेश शर्मा, सियाराम अग्रवाल, डॉ. देवाशीष बनर्जी, डॉ. जेके सिंह, डॉ. वीके सिंहा, मुंशी शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, मनीष भगत, अभिषेक बर्मन का संपूर्ण सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि बाकि सभी भक्तों से अरुण शर्मा ने अनुरोध है कि हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होकर पुण्य के भागी बने।