तीज और सिंधारा का कार्यक्रम का आयोजन
आसनसोल । मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल अनंता शाखा की ओर से शनिवार को तीज और सिंधारा का कार्यक्रम आसनसोल क्लब में आयोजित किया गया। शाखा की अध्यक्षा रश्मि केडिया ने जानकारी दी की उत्सव का शुभारंभ गणेश वंदना सचिव सुनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सपना पसारी और आदि सदस्यों ने मिलकर एक साथ किया। तत्पश्चात अध्यक्षा रश्मि केडिया ने सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण दिया एवं कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में शाखा के सभी सदस्यों और मेहमानों ने सोलह श्रृंगार किया और सभी ने मिलकर नृत्य किया और डांडिया का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शाखा की ओर से सभी को हरी चूड़ियां पहनाई गई और मेंहदी लगाई गई। सावन सुंदरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और इस प्रतियोगिता में सुष्मिता चौधरी प्रथम और शारदा अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहीं और इसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। इसी दौरान बच्चों को ऑनलाइन ड्रॉइंग कंपटीशन के विजेताओं को सर्टिफिकेट और मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। सभी सदस्य और मेहमानों ने विभिन्न व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इस कार्यक्रम में आईपीपी मेघा अग्रवाल जालान, श्रुति अग्रवाल , अनिका अग्रवाल ,सुष्मिता चौधरी, सरोज पारीक, प्रीति मुकीम, रुचि अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, सुमन पटवारी, मनीषा अग्रवाल, श्वेता केडिया, शारदा अग्रवाल, क्रिस्टीना दारूका, रजनी अग्रवाल, शिल्पी सुल्तानिया, स्नेहा खेमानी, अंजलि डालमिया, मोनिका केडिया, श्वेता डालमिया, सीमा अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, उमा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, प्रिया धर्मशिका, मनीषा चोखानी समेत अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया।