स्वतंत्रता दिवस पर बीएसएनईएस ने आयोजित किया विभिन्न कार्यक्रम
बर्नपुर । सामाजिक संस्था बीएसएनईएस की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर शांतिनगर मेन रोड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमएमआईसी दिव्येंदु भगत, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद सीमा मंडल, डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह, सभापति सिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले 15 विद्यार्थियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। इसके साथ सरकारी नौकरी पाने वाले युवकों भी सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मौके पर क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजित किया गया। जिसका संचालन बिकास कुमार साव तथा मुन्ना राय ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जगदम्बा राय, राजकुमार राय आदि की सक्रिय भूमिका रही।