डीएवी मॉडल स्कूल ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल । कल्याणपुर सैटेलाइट टाउनशिप में स्थित डीएवी मॉडल स्कूल की ओर से और जीवन सुरक्षा स्वयंसेवी संगठन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में 39 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन डीएवी मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल अमित दास और 21 नंबर वार्ड के पार्षद श्रावणी मंडल ने संयुक्त रूप से किया। इस बारे में अमित दास ने बताया कि डीएवी मॉडल स्कूल हमेशा इस तरह के सामाजिक कार्य करते रहता है। डीएवी संगठन की तरफ से हर साल वेद प्रचार सप्ताह का आयोजन किया जाता है। वेद प्रचार सप्ताह की शुरुआत रक्तदान शिविर से होती है। इसका उद्देश्य समाज को यह संदेश पहुंचाना है कि रक्त की कोई जाति नहीं होती और धर्म जाति के भेदभाव से ऊपर उठकर सभी को रक्तदान करना चाहिए। ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान न जाए। आज इस घड़ी में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जहां पर बच्चों के अभिभावक सहित स्कूल के शिक्षक और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। वहीं पार्षद श्रावणी मंडल ने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छी पहल है जो डीएवी मॉडल स्कूल तथा जीवन सुरक्षा नामक संगठन की तरफ से लिया गया है। उन्होंने इसके लिए दोनों संगठनों को बधाई दी और कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता और इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनों से रक्त की कमी से किसी को अपनी जान गवानी नहीं पड़ेगी। मौके पर जीवन सुरक्षा के महासचिव असीम सरकार सहित उनके टीम के सदस्य मौजूद थे।