बर्नपुर रामबंध में हाई मास्ट लाइट का उदघाटन मंत्री मलय घटक ने किया

बर्नपुर । वार्ड संख्या 81 के रामबांध स्थित बंधु महल माठ संलग्न इलाके में शनिवार की शाम हाई मास्ट लाइट का उदघाटन राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक ने किया। इस दौरान उन्होंने स्विच ऑन कर हाई मास्ट लाइट का विधिवत उदघाटन किया।