बर्नपुर रामबंध में हाई मास्ट लाइट का उदघाटन मंत्री मलय घटक ने किया
बर्नपुर । वार्ड संख्या 81 के रामबांध स्थित बंधु महल माठ संलग्न इलाके में शनिवार की शाम हाई मास्ट लाइट का उदघाटन राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक ने किया। इस दौरान उन्होंने स्विच ऑन कर हाई मास्ट लाइट का विधिवत उदघाटन किया। नगर निगम की ओर से इस इलाके में 4 लाख रुपये की लागत से हाई मास्ट लाइट के साथ स्ट्रीट लाइट लगाया गया है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मौके पर स्थानीय पार्षद सोना गुप्ता सहित काफी संख्या में तृणमूल कर्मी मौजूद थे।