देवघर में कावरियों की सेवा के लिए काली पहाड़ी धर्म चक्र सेवा समिति लगाया 2 दिवसीय सहायता शिविर

आसनसोल । काली पहाड़ी धर्म चक्र सेवा समिति मां घाघर बुढ़ी मंदिर से मां घाघरबुढ़ी के आशीर्वाद से हर साल सावन महीना में कांवरिया की 2 दिन तक शिविर लगाकर सेवा देती है। समिति की ओर से कावरियों को लगातार 2 दिनों तक भोजन, पानी, दवाएं और पूरे दिन रात मालिश की सेवा देता है।