माकपा ने आयोजित किया जिला स्तरीय सम्मेलन
आसनसोल । आसनसोल के रवींद्र भवन में सोमवार देश की वर्तमान संकट पूर्ण स्थिति और वामपंथियों की भूमिका पर सेमिनार आयोजित की गई। सेमिनार में मुख्य वक्ता केंद्रीय व राज्य कमेटी सदस्य सह पूर्व सांसद शमिक लहरी ने संबोधित करते हुए कहा कि शमिक लाहिड़ी ने पंचायत चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह से चुनाव में व्यापक धांधली हुई। मतदान से पहले ही तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में मानपत्रों में टीएमसी के चुनाव चिन्ह पर ठप्पा लगाकर मत पेटियों को सील कर दिया गया था। ऐसा आप कभी कहीं नहीं देखा होगा। उन्होंने कहा कि तालाब में मछुआरों मछली पकड़ने के लिए जाल फेंक रहे थे। तो वहां से मत पेटी निकल रही थी। यह उनके अपने जिला की बात है। इसलिए अब वहां पर एक मजाक चल पड़ा है कि जो लोग मछली खाते हैं। वह जरा देख ले कि उनके पेट में मछली के साथ कहीं कागज तो नहीं इसके साथ ही चला गया हो। मतगणना केंद्र पर भी टीएमसी द्वारा गुंडागर्दी की गई। विपक्ष के इलेक्शन एजेंट को भगा दिया गया इसके साथ ही भांगढ़ का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वहां पर उनके समर्थन में जिस प्रत्याशी की जीत हुई थी वह चुनाव परिणाम निकलने के काफी देर बाद उनका फोन करता है और कहता है कि अब तक उनको सर्टिफिकेट नहीं मिला। इस पर उन्होंने उस प्रत्याशी को कहा कि एसडीओ से इसकी शिकायत करें। तो वहां से मत पेटी निकल रही थी। यह उनके अपने जिला की बात है। इसलिए अब वहां पर एक मजाक चल पड़ा है कि जो लोग मछली खाते हैं। वह जरा देख ले कि उनके पेट में मछली के साथ कहीं कागज तो नहीं इसके साथ ही चला गया हो। मतगणना केंद्र पर भी टीएमसी द्वारा गुंडागर्दी की गई। विपक्ष के इलेक्शन एजेंट को भगा दिया गया इसके साथ ही भांगढ़ का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वहां पर उनके समर्थन में जिस प्रत्याशी की जीत हुई थी वह चुनाव परिणाम निकलने के काफी देर बाद उनका फोन करता है और कहता है कि अब तक उनको सर्टिफिकेट नहीं मिला। इस पर उन्होंने उस प्रत्याशी को कहा कि एसडीओ से इसकी शिकायत करें। इस मौके पर गौरांग चटर्जी, पार्थ मुखर्जी, तापस राय, जयदीप चक्रवर्ती, चटर्जी, डॉ. अरुण पांडेय सहित सैंकड़ो समर्थक मौजूद थे।