सोनारपुर केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर
कोलकाता । सोनारपुर में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। तीन घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। सुबह करीब साढ़े चार बजे फैक्ट्री में आग लग गई। स्थानीय लोग इसे सबसे पहले देखते हैं। बगल में एक और फैक्ट्री होने से इलाके में दहशत का माहौल है। पास में घनी आबादी वाला इलाका है, इसलिए स्थानीय लोग दहशत में घर से भाग गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में वज्रपात हुआ था। इसके बाद देखा गया कि उक्त कारखाना से धुंआ एवं आग निकल रही है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल एवं पुलिस को दी। एक घंटा बाद मौके पर दमकल की तीन इंजन एवं व्यापक संख्या में पुलिस पहुंची।