आसनसोल महावीर स्थान मंदिर में नौ दिवसीय श्री राम कथा प्रवचन 1 से
आसनसोल । एक सितंबर से 9 सितंबर तक आसनसोल के जीटी रोड स्थित बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास महावीर स्थान मंदिर परिसर में श्री राम कथा प्रवचन का आयोजन किया गया है। कथा व्यास श्री श्री राम मोहन जी महाराज इस 9 दिवसीय श्री राम कथा प्रवचन में कथा पाठ करेंगे । यह पाठ रोजाना शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक होगा। इस संदर्भ में महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि महावीर स्थान सेवा समिति के तत्वावधान में 9 दिवसीय श्री राम कथा प्रवचन का आयोजन किया गया है। जहां कथा व्यास श्री श्री राम मोहन जी महाराज कथा पाठ करेंगे। उन्होंने बताया कि 1 सितंबर को सुबह 8 बजे से महावीर स्थान मंदिर प्रांगण से 251 महिलाओं की कलश यात्रा निकलेगी। इसके उपरांत उसी दिन शाम 5 बजे से श्री राम कथा पाठ का शुभारंभ होगा और मंगलाचरण का आयोजन किया जाएगा। 2 सितंबर को सती चरित्र, 3 सितंबर को शिव विवाह, 4 सितंबर को राम जन्म कथा, 5 सितंबर को बाल लीला तथा राम विवाह, 6 सितंबर को वनवास पर्व, 7 सितंबर को भरत चरित्र, 8 सितंबर को सुंदरकांड तथा 9 सितंबर को शबरी मिलान तथा राम राज्य अभिषेक की कथा का पाठ किया जाएगा। उन्होंने सभी आसनसोल वासियों से अनुरोध किया कि वह इस मंगल आयोजन का हिस्सा बने और इन नौ दिनों में श्री राम कथा पाठ का आनंद उठाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन नौ दिनों में कथा पाठ के दौरान अगर कोई व्यक्ति अपने दिवंगत माता-पिता का चित्र कथा पाठ के दौरान कथा स्थल पर रखना चाहते हैं तो वह समिति से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने सभी से इस कथा पाठ में सम्मिलित होने का आग्रह किया और कहा कि यह सार्वजनिक कथा पाठ है। जिसमें सभी का स्वागत है। आसनसोल की मंगल कामना, सुख शांति व समृद्धि के लिए राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां प्रत्येक दिन प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम रखा गया है।