आसनसोल के विशिष्ट बिजनेश मैन सह बीजेपी राज्य ट्रेड सेल के कन्वेनर के बैंक एकाउंट से उड़े 30 हजार रुपया
आसनसोल । आसनसोल के विशिष्ट बिजनेस मैन सह बिजपी राज्य ट्रेड सेल के कन्वेनर मिठू घांटी के बैंक से 30 हजार रुपया किसी ने उड़ा लिया। विशिष्ट बिजनेश मैन मिठू घाटी ने बताया कि उनका बैंक अकाउंट आसनसोल के उपकार गार्डन इंडियन बैंक में है, उन्हे मैसेज आया फोन पर की 10 हजार रुपया आपके निकले हैं, इसके बाद उन्होंने बैंक से संपर्क किया। बैंक ने कहा छानबीन करने के बाद आपका अकाउंट हैक हो गया है। 10 हजार कर करके तीन बार यानी कुल 30 हजार रुपया पूरे निकले चूके थे। बैंक ने बताया कि आप एक लिखित कंप्लेंन करें और हम आपका अकाउंट लॉक कर देते हैं। इस बैंक हैक के बारे में मिठू घांटी ने बताया कि उन्होंने कभी भी इस एकाउंट से ऑनलाइन ट्रांजक्शन या एटीएम का व्यवहार नहीं किया फिर कैसे उनके पैसे बैंक से निकल गए ? बैंक वालों ने कहा अभी हैकर बहुत से तरीके करके इस तरह से बैंक से पैसे निकाल रहे हैं। आप फिलहाल लिखित कंप्लेंन करें। उसके बाद वे लोग इस पर कार्रवाई करेंगे। सवाल यह उठता है कि बिना ओटीपी बिना मैसेज के कैसे बैंक से पैसे निकल जा रहे हैं। क्या बैंक भी अब आम लोगों के लिए सुरक्षित नहीं रही। जहां बड़े-बड़े व्यवसाईयों के बैंकों से पैसे हैक कर निकाल लिए जा रहे हैं। वहां आम जनता के पैसे कैसे सुरक्षित रहेंगे।