मां घाघर बुढ़ी मंदिर परिसर में मां पार्वती मंदिर निर्माण का किया गया शिलान्यास
आसनसोल । मां घाघर बुढ़ी मंदिर स्थित श्रीश्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में मां पार्वती मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। इस मौके काली पहाड़ी धर्मचक्र सेवा समिति के मुख्य सालाहकार राधा गोविंद सिंह और अध्यक्ष रूपेश कुमार साव ने कहा कि महा कालेश्वर मंदिर के ठीक सामने एक पार्वती मंदिर बनाया जायेगा। यह एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है। हमसब मिलकर मां घाघर बुढ़ी मंदिर के पूरे परिसर को सजाना चाहते हैं। ताकि यह पश्चिम बंगाल के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन व धार्मिक स्थलों में से एक बन जाए। वे लोग चाहते हैं कि लोग आगे आएं और इस निर्माण में मदद करें। हम साल भर मां घाघर बुढ़ी के तीर्थयात्रियों की सेवा करते रहे हैं। इस मौके पर सभी कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे। सचिव डॉ दीपक मुखर्जी, उपाध्यक्ष राधा श्याम सिंह, सहायक सचिव जितेंद्र केवट, कोषाध्यक्ष बिकास सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष मदन ठाकुर, संयोजक अजय सिंह उपस्थित थे।