वार्ड 44 के तीन स्कूल के बच्चों के बीच वितरण किया गया स्कूल पोशाक
आसनसोल । राज्य सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास किया रहा है। सभी बच्चे स्कूल जाए, उसके लिए राज्य सरकार किताब, स्कूल पोशाक, जूता, मीड डे मिल, साइकिल तक निःशुल्क दे रही है। इसी क्रम में निगम के 44 नंबर वार्ड के तीन स्कूल के बच्चों के बीच स्कूल पोशाक वितरण किया गया। जिसमें शिशु भारती, लक्ष्मी देवी बालिका विद्यालय और जोहरमल जालान स्कूल में स्कूल पोशाक वितरण किया गया। मौके पर अमरनाथ चटर्जी, तृणमूल वार्ड अध्यक्ष मुकेश शर्मा, तृणमूल नार्थ ब्लॉक 1 के सचिव विमल जालान, अनवरूल हक, मो. ललन, मधुमिता दास, बंटी बर्नवाल सहित तीनों स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।