रामकृष्ण मिशन हाई स्कूल को सर्वश्रेष्ठ स्कूल के खिताब से नवाजा गया
गोपा मंडल और सुकुमार रूइदास को शिक्षा रत्न से नवाजा गया
आसनसोल । पश्चिम वर्दमान जिला प्रशासन की तरफ से मंगलवार शिक्षक दिवस मनाया गया। जिला अधिकारी कार्यालय के सभागार में हुए कार्यक्रम के दौरान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी एस अरुण प्रसाद, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज सहित अन्य गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे। इस संदर्भ में जिला अधिकारी एस अरुण प्रसाद ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से शिक्षक दिवस मनाया गया। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बर्दवान जिला के प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका गोपा मंडल और सेकंडरी स्कूल के शिक्षक सुकुमार रूईदास दो शिक्षकों को शिक्षा रत्न पुरस्कार दिया गया। वहीं रामकृष्ण मिशन हाई स्कूल को सर्वश्रेष्ठ स्कूल के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा 56 विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड प्रदान किए गए और कई विद्यार्थियों को टैब के लिए अनुदान राशि दी गई।