गोपाल नगर क्रिकेट क्लब के दुर्गापूजा और कालीपूजा पंडाल निर्माण का किया गया खूंटी पूजा
आसनसोल । प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी
गोपाल नगर क्रिकेट क्लब द्वारा दुर्गापूजा और कालीपूजा का आयोजन किया जाएगा। रविवार गोपालनगर क्रिकेट क्लब की तरफ से खूंटी पूजा हुई। इस संदर्भ में क्लब के सचिव तापस घोष ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोपाल नगर क्रिकेट क्लब द्वारा दुर्गापूजा और कालीपूजा का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते 15 वर्षों से यहां पर विशाल आकार में कालीपूजा होता है। जहां 36 फुट ऊंची मां काली मूर्ति बनाई जाती है, जिसे देखने सिर्फ गोपाल नगर ही नहीं बल्कि दूरदराज से लोग आते हैं। उन्होंने सभी को आवाहन किया कि वह इस साल भी गोपाल नगर क्रिकेट क्लब परिसर में आए और मां काली के दर्शन करें।