एसएसआरवीएम स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल करुणामयी हाउसिंग स्थित एसएसआरवीएम स्कूल में 2 से 4 साल के बच्चों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडली में मधु डूमरेवाल, सारिका डोकानियां, और रुचिका साकूजा को आमंत्रित किया गया। इस शुभ अवसर पर शहर के गन्यमान्य व्यक्ति प्रेम गोयल, अजीत विश्वास, अशोक बनर्जी, नीलम सापरा, सुशील डोकानिया, मनीष लाल और अभिषेक खेमका ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विजेता बच्चों को प्राइज तथा सब बच्चों को पौधे और सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया। सभी शिक्षक और कार्यकर्ता का कार्य सराहनीय था। रिंकी खेमका एवं संचिता मंडल ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। एसएसआरवीएम ट्रस्ट ने इस साल 25 साल पूरे किए हैं। श्रीश्री रवि शंकर जी का नारा ब्रोडेन द विजन, दीपेन रूट्स’ पर आधारित इस स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को वैदिक संस्कार, योग , प्राणायाम , ध्यान तथा भारतीय संस्कार की भी शिक्षा दी जाती है। ज्ञातव्य हो कि एसएसआरवीएम आसनसोल वर्ग नर्सरी और केजी के बच्चों के लिए, आर्ट ऑफ लिविंग की शैक्षिक शाखा है। जहां श्रीश्री रवि शंकर जी के विचारों को ध्यान में रखते हुए, तनाव मुक्त और बाल-अनुकूल वातावरण में समग्र शिक्षा को बढ़ावा दिया जाता है।