चैताली तिवारी राज्यपाल से मिलकर, गरुई नदी की साफ सफाई पर चिंता व्यक्त की
कोलकाता । आसनसोल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने मंगलवार राजभवन में बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को गुलदस्ता देखकर उनको सम्मानित किया तथा आसनसोल में गाड़ुई नदी के साफ सफाई को लेकर राज्यपाल के सामने अपनी चिंता व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस नदी की साफ सफाई नहीं किए जाने से आसनसोल के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने 2 साल पहले आसनसोल में आई बाढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि अगर इस नदी की ठीक से साफ सफाई नहीं की गई तो हो सकता है कि भारी बारिश में आसनसोल वासियों को एक बार फिर उस भयानक मंजर का सामना करना पड़े।