डीएवी हाई स्कूल आसनसोल में हिंदी दिवस समारोह उल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया
आसनसोल । डीएवी हाई स्कूल आसनसोल में हिंदी दिवस समारोह उल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसमें कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया। कक्षा तीसरी और चौथी के छात्रों द्वारा स्वरचित कवित्तपाठ अत्यंत ही रुचिकर था। कक्षा 9 के छात्र हर्ष कुमार द्वारा हिंदी दिवस पर दिया गया व्याख्यान ज्ञानवर्धक था। इस उपलक्ष पर विद्यालय के शिक्षक प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह सहित विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षकों ने हिंदी महत्ता, विशेषता एवं वैश्विक पहुंच में संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी से छात्रों को संबोधित किया। मंच संचालन राम मिलन पांडेय ने किया। हिंदी विभाग के शिक्षक-गण अशोक कुमार, ओंकार दास, शत्रुघ्न रजक, निरंजन सिंह, संजीत कुमार शर्मा, सुभाष कुमार पांडेय, दिलीप कुमार पांडेय, जवाहरलाल संघुई, गुप्तेश्वर तिवारी, गोविंद अग्रवाल, महेश चंद्र, महादेव चौबे सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद थे।