32वीं जीबी मावलंकर शूटिंग पिस्टल प्रतियोगिता स्पर्धा का पुरस्कार वितरण
आसनसोल । आसनसोल राइफल क्लब में 32वीं जीबी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता में पिस्टल स्पर्धा का समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित की गई। मुख्य अतिथि राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक के हाथों दिया गया। इस संबंध में नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के उपाध्यक्ष वी के ढल ने बताया कि 32वीं जीबी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता का समापन हुआ। मंत्री मारी घटक यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा एके सेन, अशोक चटर्जी, सुजीत बोस, देवदूत मुखर्जी, संदीप सामान्य, देव सामंत सहित गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आज यहां पर कुल 32 प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक दिए गए। उन्होंने बताया कि यहां के विजेता प्रतिभागी 15 नवंबर से भोपाल में होने वाले 66वे नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता की पिस्टल स्पर्धा में शिरकत करेंगे। वहीं मुकेश जाखड़ की पुत्री जिया जाखड़ राजस्थान जिला-नेमकाथाना लक्ष्य शूटिंग क्लब में प्रैक्टिस करती है। महिला 10 एमटीआर एयर पिस्टल सहित ऑल 4 इवेंट में गोल्ड मेडल जीत कर नाम राजस्थान की नाम रौशन की है। जिया जाखड़ 12 साल की बच्ची है। इसके पापा आर्मी रिटायर्ड है एवं कोच सतनारायण लांबा ने कोचिंग दी है जो आर्मी से ही है। 8वीं कक्षा में पढाई करती है।