केयर क्लब वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक वृद्धा आश्रम में अपने मां बहन व परिवार के साथ व्यतीत किया, भोजन सामग्री किया वितरण
आसनसोल । केयर क्लब वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक सह प्रमुख प्रभात कुमार महतो ने अपना जन्मदिन इस्माईल होमियोपैथिक कॉलेज स्थित वृद्धा आश्रम (सह शक्ति स्वधार गृह) में अपनी मां बहनों के साथ व्यतीत किया। उन्होंने वहां लोगों से अपील किया कि सभी लोग अपनी मां बहनों को अपने साथ ही रखें जिससे वृद्धा आश्रम खोलने कि किसी को जरूरत न पड़े। वहां उन्होंने माताओं को कुछ खाने की सामग्री भी वितरण किया। उन्होंने कहा “चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार, अगर मां बाप को ठुकराया तो सब है बेकार” मौके पर मुख्य रूप संस्थापक प्रभात कुमार महतो, सचिव प्रदीप कुमार, पवन तिवारी, अरूण मुखर्जी, बिपास दास, सुषांत माझी,राम बहादुर महतो, उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को दिल की गहराई से धन्यवाद दिया।