57 नंबर वार्ड के लोगों ने दूसरे दिन भी मेयर से मिला, मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की
आसनसोल । निगम के 57 नंबर वार्ड के दर्जनों लोगों ने पूर्व पार्षद रोहित नोनिया के नेतृत्व में शुक्रवार को फिर से मेयर विधान उपाध्याय से मिलने पहुंचे। स्थानीय पार्षद समित माजी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। मौके पर रोहित नोनिया ने कहा है कि उस वार्ड में विकास कार्य ठप पड़ा है। मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित है। लोगों को बिजली, पानी, सड़क की सुविधाओं से भी वहां के निवासी वंचित हैं। समित माजी से बार बार गुहार लगाई गई है। लेकिन कोई हल नहीं निकला है। उन्होंने बताया कि वहां के लोगों को पार्षद रेजिडेंशियल इनकम सर्टिफिकेट जैसी सुविधाएं भी नहीं दे रहे हैं। इसी के खिलाफ कल भी उन्होंने मेयर से गुहार लगाई थी और आज भी उन्होंने मेयर से इस संदर्भ में बातचीत की। रोहित नोनिया ने बताया कि मेयर ने उनकी बातों को सुना और आखिरकार यह कहा कि अगर किसी को भी रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट या इनकम सर्टिफिकेट पाने में दिक्कत हो रही है तो वह सीधा मेयर के पास आएं उनका काम हो जाएगा। वहीं उन्होंने आश्वासन दिया कि स्ट्रीट लाइट निकासी व्यवस्था पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा। इस संदर्भ में मेयर विधान उपाध्याय से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 57 नंबर वार्ड के कुछ लोगों ने उनसे मुलाकात की और वहां की कुछ समस्याओं को लेकर उनसे गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि समित माझी जो कि वहां के स्थानीय काउंसलर हैं उनके खिलाफ लोगों में असंतोष है। इस पर मेयर ने कहा कि इस पर भी वह काउंसलर से बातचीत करेंगे और उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का बहुत जल्द निपटारा हो जाएगा। भगत सिंह मोड़ के पास सरकारी जमीन पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा अवैध रूप से पार्टी ऑफिस बनाया जा रहा है। विधान उपाध्याय ने कहा की कौन कहां क्या बयान दे रहा है। उस पर वह प्रतिक्रिया देने को बाध्य नहीं है। विधान उपाध्याय ने कहा कि इससे पहले जब रविंद्र भवन के सामने अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा था तो वहां पर भी टीएमसी का एक पार्टी ऑफिस था जिसे तोड़ा गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब भगत सिंह मोड़ के उसे हिस्से पर अभियान चलाया जाएगा तो वहां पर जो भी अवैध अतिक्रमण है। उसको तोड़ा जाएगा। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी द्वारा बयान दिया गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि आज की तारीख में आसनसोल नगर निगम के पास फंड की इतनी ज्यादा कमी है कि आने वाले समय में कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिलेगा इस पर विधान उपाध्याय ने कहा कि हो सकता है वह सही कह रहे हो उनके समय में आसनसोल नगर निगम के पास काफी फंड हुआ करता था।