रानीगंज के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग, पीडब्लूडी की जमीन को पार्किंग जोन बनाने की मांग को पूरा
रानीगंज । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वादे के मुताबिक रविवार को पश्चिम बर्दवान जिले के रानीगंज में पीडब्ल्यूडी यानी लोक निर्माण विभाग की पहल पर पार्किंग स्टैंड का काम शुरू हो गया। कहा जा सकता है कि रानीगंज वासियों की लंबे समय से चली आ रही पार्किंग की मांग दुर्गा पूजा से पहले पूरी होने वाली है। यह पार्किंग स्टैंड रानीगंज शहर में नेताजी सुभाष या एनएसबी रोड पर सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा के पास पीडब्लूडी की पड़ी या अप्रयुक्त जमीन पर बनाया जाएगा। इस दिन आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और राज्य के श्रम एवं कानून मंत्री मलय घटक ने दीप जलाकर इस कार्य की शुरुआत की। अन्य लोगों में पश्चिम बर्दवान के जिला अधिकारी एस पोन्नाबलम, आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, रानीगंज विधायक और आसनसोल दुर्गापुर विकास परिषद या अड्डा के चेयरमैन तापस बंद्योपाध्याय, आसनसोल पूर्णिगम के मेयर बिधान उपाध्याय शामिल, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, चेयरमैन अमरनाथ चट्टोपाध्याय व अन्य। समारोह में मंत्री मलय कटक ने कहा कि 29 जून 2022 को दुर्गापुर के सृजनी हॉल में आयोजित जिले की प्रशासनिक बैठक में राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री से अपील की थी। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से राज्य की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि रानीगंज शहर में सबसे बड़ी समस्या पार्किंग और ट्रैफिक जाम है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि रानीगंज में पीडब्लूडी की करीब छह बीघे जमीन जंगल से आच्छादित है। अगर वह जगह दे दी जाए तो वे पार्किंग जोन कर देंगे। मुख्यमंत्री ने उस बैठक में तुरंत उन्हे जिम्मेदारी दी कि वे विभाग के साथ इस विषय पर चर्चा करूं और इसे प्रभावी बनाऊं। ऐसे ही टेंडर कर काम शुरू कर दिया गया।