डेंगू की रोकथाम को लेकर डीएम ने की बैठक
आसनसोल । तेजी से बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। जिलाशासक एस पोन्नाबलम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर डेंगू की ताजा स्थिति की समीक्षा की। बैठक में एसडीओ, सभी ब्लॉकों के बीडीओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। डीएम एस पोन्नाबलम ने बताया कि डेंगू को लेकर समीक्षा बैठक की गई है। आसनसोल नगर निगम क्षेत्र डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जहां से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। उन वार्डों को चिन्हित किया गया है। डेंगू से बचाव और रोकथाम के लिए क्या-क्या कदम उठाए जाने की जरूरत है, इस बैठक में संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग भी अपने स्तर से डेंगू को नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है। जिला प्रशासन भी लगातार डेंगू की स्थिति पर मॉनिटरिंग कर रहा है।